Hindi Islam
Hindi Islam
×

Type to start your search

स्नान करने का तरीक़ा

स्नान करने का तरीक़ा

स्नान करना या नहाना, इसे इस्लामी शब्दावली में ग़ुस्ल करना कहते हैं। इसका मतलब है पूरे शरीर को पानी से धोना। आम तौर से इबादत करने के लिए ग़ुस्ल करना ज़रूरी है।ग़ुस्ल करके शरीर को पवित्र और पाक व साफ़ किया जाता है। इस्लाम अपने माननेवालों से अपेक्षा करता है कि वे हर वक़्त पाक और साफ़ रहें। जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो सब से पहले उसे ग़ुस्ल दिया जाता है, यानी नहाया जाता है। फिर जब किसी व्क्ति की मौत होती है तो उसे ग़ुस्ल देकर दफ़्न किया जाता है। इसी तरह जब कोइ व्यक्ति इस्लाम क़ुबूल करता है तो उसे इस्लामी तरीक़े से ग़ुस्ल देकर कलिमा पढ़ाया जाता है।  

कुछ हालतें ऐसी होती हैं, जब स्नान करना आवश्यक हो जाता है।

उछल कर वीर्य (मनी) के निकलने के बाद, चाहे सोने की स्थिति में निकले, चाहे जीवन साथी के साथ सम्भोग करने से निकले या किसी अन्य तरीक़े से।

उसी प्रकार महिलाओं के विशेष दिनों अर्थात् मासिक-चक्र पूरे हूँ, बच्चे के जन्म के बाद महिला को जो रक्त आता रुक जाए. ऐसी स्थिति में स्नान करना जरूरी है.

अगर एक आदमी ने स्नान के इरादे से पूरे शरीर पर पानी बहा लिया तो उसका स्नान हो जाएगा. लेकिन मसनून तरीके से स्नान करना उत्तम है।

 

ग़ुस्ल का मस्नून तरीका क्या है?

बुखारी और मुस्लिम में हज़रत आइशा रज़ि. बयान फ़रमाती हैं कि अल्लाह के रसूल सल्ल. जनाबत से स्नान फ़रमाते तो पहले हाथ धोते, फिर बाएं हाथ से गुप्तांग को धोते और हाथ रगड़ लेते, फिर वुज़ू करते जिस तरह नमाज़ के लिए वुज़ू किया जाता है, फिर पानी सिर पर डालते, उसे बालों की जड़ों तक पहुंचाते, फिर पानी तीन बार सर में डालते. इस के बाद पूरे सिर पर पानी बहा लेते थे।

वाजबी स्नान के साथ वज़ू भी हो जाता है अलग से वुज़ू करने की आवश्यकता नहीं है, हाँ अगर ऐसे ही स्नान कर रहे हैं तो स्नाम से पहले वुजू की नियत ज़रूरी है। सुनन अबी दाऊद में सय्येदा आयशा से रज़ि. से रिवयत है कि “अल्लाह के रसूल सल्ल. स्नान के बाद वुज़ू नहीं करते थे।

स्रोत

(Follow/Subscribe Facebook: HindiIslam,Twitter: HindiIslam1, YouTube: HindiIslamTv, E-Mail: HindiIslamMail@gmail.com)

LEAVE A REPLY

Recent posts

  • इस्लामी वाणिज्यिक और वित्तीय क़ानून (लेक्चर #10)

    इस्लामी वाणिज्यिक और वित्तीय क़ानून (लेक्चर #10)

    23 March 2025
  • अपराध और सज़ा का इस्लामी क़ानून (लेक्चर #-9)

    अपराध और सज़ा का इस्लामी क़ानून (लेक्चर #-9)

    22 March 2025
  • इस्लाम का संवैधानिक और प्रशासनिक क़ानून (फ़िक़्हे इस्लामी: लेक्चर 8)

    इस्लाम का संवैधानिक और प्रशासनिक क़ानून (फ़िक़्हे इस्लामी: लेक्चर 8)

    17 March 2025
  • शरीअत के उद्देश्य और इज्तिहाद (फ़िक़्हे इस्लामी: लेक्चर 7)

    शरीअत के उद्देश्य और इज्तिहाद (फ़िक़्हे इस्लामी: लेक्चर 7)

    16 March 2025
  • इस्लामी क़ानून की मौलिक धारणाएँ (फ़िक़्हे इस्लामी: लेक्चर 6)

    इस्लामी क़ानून की मौलिक धारणाएँ (फ़िक़्हे इस्लामी: लेक्चर 6)

    27 February 2025
  • फ़िक़्ह का सम्पादन और फ़क़ीहों के तरीक़े (फ़िक़्हे इस्लामी: लेक्चर 5)

    फ़िक़्ह का सम्पादन और फ़क़ीहों के तरीक़े (फ़िक़्हे इस्लामी: लेक्चर 5)

    26 February 2025