(4) उस वसवसा डालनेवाले की बुराई से जो बार-बार पलटकर आता है,2
2. अस्ल में ‘वसवासिल-ख़न्नास’ के अलफ़ाज़ इस्तेमाल हुए हैं। ‘वसवास’ का मतलब है बार-बार वसवसे डालनेवाला और ‘वसवसे’ का मतलब है लगातार ऐसे तरीक़े या तरीक़ों से किसी के दिल में कोई बुरी बात डालना कि जिसके दिल में वह डाली जा रही हो उसे यह महसूस न हो सके कि वसवसा डालनेवाला उसके दिल में एक बुरी बात डाल रहा है। वसवसे के लफ़्ज़ में ख़ुद काम के एक से ज़्यादा बार करने का मानी शामिल है, जैसे ‘ज़लज़ला’ में हरकत के बार-बार होने होने का मतलब शामिल है। चूँकि इनसान सिर्फ़ एक बार बहकाने से नहीं बहकता, बल्कि उसे बहकाने की लगातार कोशिश करनी होती है, इसलिए ऐसी कोशिश को वसवसा और कोशिश करनेवाले को वसवास कहा जाता है। रहा लफ़्ज़ ‘ख़न्नास’ तो यह ‘ख़ुनूस’ से है, जिसका मतलब ज़ाहिर होने के बाद छिपना या आने के बाद पीछे हट जाना है, और ‘ख़न्नास’ का मतलब हुआ यह हरकत बहुत ज़्यादा करनेवाला। अब यह ज़ाहिर बात है कि वसवसा डालनेवाले को बारबार वसवसा डालने के लिए आदमी के पास आना पड़ता है। दूसरे अलफ़ाज़ में एक बार उसकी वसवसा डालने की कोशिश जब नाकाम हो जाती है तो वह चला जाता है, फिर वही कोशिश करने के लिए दोबारा, तीसरी बार और बार-बार आता रहता है।
‘वसवासिल-ख़न्नास’ का मतलब समझ लेने के बाद अब इस बात पर ग़ौर करना चाहिए कि उसकी बुराई से पनाह माँगने का मतलब क्या है? इसका एक मतलब तो यह है कि पनाह माँगनेवाला ख़ुद उसकी बुराई से ख़ुदा की पनाह माँगता है, यानी इस बुराई से कि वह कहीं उसके दिल में कोई वसवसा न डाल दे। दूसरा मतलब यह है कि अल्लाह के रास्ते की तरफ़ दावत देनेवाले के ख़िलाफ़ जो शख़्स भी लोगों के दिलों में वसवसे डालता फिरे उसकी बुराई से हक़ (इस्लाम) की तरफ़ बुलानेवाला अल्लाह की पनाह माँगता है। हक़ की तरफ़ बुलानेवाले के बस का यह काम नहीं है कि उसकी ज़ात के ख़िलाफ़ जिन-जिन लोगों के दिलों में वसवसे डाले जा रहे हों उन सब तक ख़ुद पहुँचे और एक-एक शख़्स की ग़लतफ़हमियों को दूर करे। उसके लिए यह भी मुनासिब नहीं है कि अल्लाह की तरफ़ बुलाने का काम छोड़-छाड़कर वसवसा डालनेवालों की ग़लतफ़हमियों को दूर करने और उन इलज़ामों का जवाब देने में लग जाए। उसके मक़ाम से यह बात भी कमतर है कि जिस सतह पर उसके मुख़ालिफ़ लोग उतरे हुए हैं उसी पर ख़ुद भी उतर आए। इसलिए अल्लाह तआला ने हक़ की दावत देनेवाले को हिदायत की कि ऐसे शरारती लोगों के शर से बस अल्लाह की पनाह माँग ले और फिर बेफ़िक्री के साथ अपनी दावत के काम में लगा रह। इसके बाद उनसे निमटना तेरा काम नहीं, बल्कि रब्बुन्नास (लागों के रब), मलिकुन्नास (लोगों के बादशाह) और इलाहुन्नास (लोगों के इलाह) का काम है।
इस जगह यह भी समझ लेना चाहिए कि वसवसा बुराई के अमल की शुरुआत है। वह जब एक भोले-भाले या ख़ाली ज़ेहन आदमी के अन्दर अपना असर डालना शुरू हो जाता है तो पहले उसमें बुराई की ख़ाहिश पैदा होती है। फिर और ज़्यादा वसवसा डालना उस बुरी ख़ाहिश को बुरी नीयत और बुरे इरादे में तबदील कर देता है। फिर इससे आगे जब वसवसे का असर बढ़ता है तो इरादा, पक्का इरादा बन जाता है और आख़िरी क़दम फिर बुराई का अमल है। इसलिए वसवसा डालनेवाले की बुराई से अल्लाह की पनाह माँगने का मतलब यह है कि बुराई की शरुआत जिस जगह से होती है, अल्लाह तआला उसी जगह पर उसको ख़त्म कर दे।
दूसरे लिहाज़ से अगर देखा जाए तो वसवसा डालनेवालों की बुराई का सिलसिला यह नज़र आता है कि पहले वे खुले-खुले कुफ़्र (इनकार), शिर्क, नास्तिकता, या अल्लाह और रसूल से बग़ावत और अल्लाहवालों की दुश्मनी पर उकसाते हैं। इसमें नाकामी हो और आदमी अल्लाह के दीन में दाख़िल ही हो जाए तो वह उसे किसी-न-किसी बिदअत की राह सुझाते हैं। यह भी न हो सके तो गुनाह पर उभारते हैं। इसमें भी कामयाबी न हो सके तो आदमी के दिल में यह ख़याल डालते हैं कि छोटे-छोटे गुनाह कर लेने में तो कोई हरज नहीं, ताकि यही अगर बहुत ज़्यादा हो जाएँ तो गुनाहों का भारी बोझ इनसान पर लद जाए। इससे भी अगर आदमी बच निकले तो आख़िरकार वे कोशिश करते हैं कि आदमी सच्चे दीन को बस अपने-आप तक ही सीमित रखे, उसे ग़ालिब करने की फ़िक्र न करे। लेकिन अगर कोई शख़्स इन तमाम चालों को नाकाम कर दे तो फिर जिन्नों और इनसानों में के शैतानों की पूरी पार्टी ऐसे आदमी पर पिल पड़ती है, उसके ख़िलाफ़ लोगों को उकसाती और भड़काती है, उसपर गालियों और इलज़ामों की बौछार कराती है, उसे हर तरफ़ बदनाम और रुसवा करने की कोशिश करती है। फिर शैतान उस मोमिन मर्द को आकर ग़ुस्सा दिलाता और कहता है कि यह सब कुछ बरदाश्त कर लेना तो बड़ी बुज़दिली की बात है, उठ और इन हमला करनेवालों से भिड़ जा। यह शैतान की आख़िरी चाल है, जिससे वह हक़ की दावत की राह खोटी कराने और हक़ की तरफ़ बुलानेवाले को रास्ते के काँटों से उलझा देने की कोशिश करता है। इससे भी अगर हक़ की दावत देनेवाला बच निकले तो शैतान उसके आगे बेबस हो जाता है। यही चीज़ है जिसके बारे में क़ुरआन में कहा गया है—
“और अगर शैतान की तरफ़ से तुम्हें कोई उकसाहट महसूस हो तो अल्लाह की पनाह माँगों।” (सूरा-7 आराफ़, आयत-200, सूरा-41 हा-मीम-सजदा, आयत-36)
“कहो, मेरे परवरदिगार! मैं शैतानों की उकसाहटों से तेरी पनाह माँगता हूँ।” (सूरा-23 मोमिनून, आयत-97)
“जो लोग परहेज़गार हैं उनका हाल तो यह होता है कि कभी शैतान के असर से कोई बुरा ख़याल उन्हें छू भी जाए ता वे फ़ौरन चौंक जाते हैं और फिर उन्हें (सही रास्ता) साफ़ नज़र आने लगता है।” (सूरा-7 आराफ़, आयत-201)
और इसी वजह से जो लोग शैतान की इस आख़िरी चाल से बच निकलें उनके बारे में अल्लाह तआला का फ़रमान है—
“यह चीज़ बड़े नसीबवाले के सिवा किसी को हासिल नहीं होती।” (सूरा-41 हा-मीम-सजदा, आयत-35)।
इस सिलसिले में एक बात और भी निगाह में रहनी चाहिए। वह यह कि इनसान के दिल में वसवसा डालने का काम सिर्फ़ बाहर से जिन्नों और इनसानों के शैतान ही नहीं करते, बल्कि अन्दर से ख़ुद इनसान का अपना नफ़्स (मन) भी करता है। उसके अपने ग़लत नज़रिए उसकी अक़्ल को गुमराह करते हैं। उसकी अपनी नाजाइज़ ज़रूरतें और ख़ाहिशें उसकी सही-ग़लत को पहचानने की क़ुव्वत और इरादे और फ़ैसले की क़ुव्वत को ग़लत राह पर डाल देती हैं। और बाहर के शैतान ही नहीं, इनसान के अन्दर उसके अपने नफ़्स का शैतान भी उसको बहकाता है। यही बात है जो क़ुरआन में एक जगह बयान की गई है—
“और हम उसके अपने नफ़्स (मन) से उभरनेवाले वसवसों को जानते हैं।” (क़ाफ़, आयत-16)
इसी वजह से नबी (सल्ल०) ने अपने ‘ख़ुतबए-मसनूना’ में फ़रमाया है—
“हम अल्लाह की पनाह माँगते हैं अपने नफ़्स की शरारतों से।”